Mamata Banejree: एंटी टेरर केस में जांच करने पहुंची NIA की टीम पर हमला, ममता बनर्जी बोलीं- ‘आधी रात में…’

Mamata Banejree On NIA Attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम पर आज सुबह पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में हुए हमले को लेकर सियासत गरमा गई है. इस पूरे मामले पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच एजेंसी पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि एनआईए की टीम ने रात में छापेमारी क्यों की? क्या पुलिस को सूचना दी थी? उन्होंने कहा कि ऐसा ही होता है जब गांव के लोग आधी रात में किसी अजनबी को देखते हैं. चुनाव के दौरान गिरफ्तारी क्यों? हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम करे, न कि बीजेपी संचालित आयोग बन जाए.

ममता बनर्जी ने दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में एक रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने एनआईए अधिकारियों पर 2022 में पटाखे फोड़ने से संबंधित एक घटना को लेकर भूपतिनगर में ग्रामीणों पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि एनआईए टीम के सुबह-सुबह ग्रामीणों के घरों के दौरे के कारण टकराव हुआ.

ममता बनर्जी ने एनआईए पर ही उठाए सवाल

दरअसल, एनआईए की टीम 2022 के एक बम विस्फोट मामले की जांच करने गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. मामले के सिलसिले में गिरफ्तारियां करने के बाद कोलकाता लौटते समय एनआईए अधिकारियों पर ग्रामीणों ने हमला किया. ममता बनर्जी ने कथित तौर पर राजनीतिक लाभ के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने के लिए बीजेपी सरकार की आलोचना की और चुनाव आयोग से निष्पक्षता का आह्वान किया. उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा राज्य पुलिस अधिकारियों के तबादलों पर भी चिंता व्यक्त की और सवाल किया कि ईडी, सीबीआई, आईटी जैसी एजेंसियों के अधिकारियों को क्यों नहीं बदला गया.

NIA ने दो साजिशकर्ताओं को किया गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में एनआईए ने अनियंत्रित भीड़ के कड़े प्रतिरोध के बीच दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इन लोगों की पहचान बलाई चरण मैती और मनोब्रत जाना के रूप में की गई है. इन दोनों को जाना के घर सहित पांच जगहों पर व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया, जहां स्थानीय निवासियों की भीड़ ने एनआईए टीम को रोकने की कोशिश की थी.

Also Read: दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म को फिर से रिलीज कर रहा इंडी गठबंधन, सहारनपुर में बोले पीएम मोदी 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.