काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज किया गया हैक, ऐसे हुआ रिकवर

Sandesh Wahak Digital Desk : देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक हो गया, जहां इसकी जानकारी होते ही न्यास की ओर से साइबर सेल और फेसबुक प्रशासन से संपर्क कर पेज को रिकवर करने का प्रयास शुरू किया गया। वहीं साइबर सेल की दो टीमों की मदद से पेज को रिकवर कर लिया गया है, जहां आधे घंटे तक पेज हैक किया गया।

वहीं इस दौरान बुकिंग में परेशानी आई है। जानकारी के अनुसार पेज को हैक करने के बाद अश्लील फोटो सहित पोस्ट किया गया था, इसके बाद पेज हैक होने की जानकारी हुई।

वहीं न्यास ने वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल में तहरीर दी। मंदिर न्यास की शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई साइबर सेल की टीमों ने तत्काल पेज को रिकवर कर लिया। साइबर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई के लिए साइबर सेल में शिकायत की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने कहा है कि असुविधा के लिए न्यास खेद व्यक्त करता है।

Also Read : RO-ARO Paper Leak Case: 25 लाख रुपये में तय हुई थी डील, पेपर लीक कांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.