कांग्रेस से गठबंधन पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं- यह नहीं चलेगा

Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर खासी गर्माहट है, वहीं ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी का बड़ा बयान सामने आया है जहाँ सीएम ममता बनर्जी ने बोलते हुए कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का साथ देने को तैयार हैं लेकिन सीपीआईएम से हाथ मिलाने के बाद आप बंगाल में आप हमसे सहयोग की मांग न करें।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भाजपा की गोद में और भाजपा कांग्रेस की गोद में बैठी है। सीएम ममता ने कहा कि कल तक पंचायत चुनाव के लिए 2 लाख 31 हजार नामांकन हुए हैं, इसमें से टीएमसी के 82 हजार नामांकन हैं।

लेकिन विपक्षी दल ने लगभग डेढ़ लाख नामांकन किए हैं। वहीं भाजपा पर उन्होंने कहा कि भाजपा के ज्यादातर लोग चोर, डकैत हैं। अगर आप में डंडे से रोकने का प्रयास करेंगे तो हम विरोध के लिए अपने झंडे का इस्तेमाल के लेंगे।

Also Read: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- भाजपा की गलत नीतियों ने देश को खोखला किया है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.