अवैध खनन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, नौ जिलों के 21 क्षेत्रों में छापे

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रदेश में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम और खनन से राजस्व बढ़ाने के लिए निदेशालय ने बड़ा कदम उठाया है। खनन निदेशक डा. रोशन जैकब के निर्देश पर खनन निदेशालय की टीम ने नौ जिलों के 43 अनुज्ञा क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 21 क्षेत्रों में 72208.96 घनमीटर बालू, मौरम और आरबीएम का अवैध खनन पकड़ा गया।

अवैध खनन

वहीं ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से खनन माफियाओं में हडक़ंप मच गया है, जहाँ अनियमितताओं के लिये सम्बन्धित अनुज्ञाधारकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है तथा कार्रवाई पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

अवैध खनन की मिली थी शिकायतें- विपिन जैन

अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में निजी, कृषि भूमि में स्वीकृत बालू, मोरम के अनुज्ञाधारकों द्वारा स्वीकृत क्षेत्र की आड़ में किये जा रहे अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर निदेशालय स्तर से जॉच टीम का गठन कर जांच कराई गई। जाँच टीम द्वारा जनपद श्रावस्ती , गाजीपुर, गोरखपुर अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, महराजगंज रामपुर आदि नौ जिलो में निजी, कृषि भूमि पर स्वीकृत अनुज्ञा क्षेत्रों की जांच की गई है।

इन जिलों में पड़े छापे

जनपद बागपत में 01 खनन अनुज्ञा क्षेत्र की जांच की गई, जिसमें 24623 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन पाए जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया तथा कार्यवाही पूर्ण होने तक क्षेत्र से परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जनपद श्रावस्ती में 05 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जांच की गई जिसमें से 02 क्षेत्रों में 1312:45 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन पाए जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञाधारक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया।

गोण्डा में 05 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जांच की गई, जिसमें से 01 क्षेत्र में 6510 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन पाया गया। जनपद गाजीपुर में 02 खनन अनुज्ञा, पट्टा क्षेत्रों की जांच की गई। दोनों क्षेत्रों में 8169.46 घनमीटर साधारण बालू का अवैध खनन पाया गया। गोरखपुर जनपद में 05 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जांच की गई, जिसमें से 03 क्षेत्र में 14091.80 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन पाया गया।

रामपुर में 11 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जाँच की गयी जिसमें से 02 क्षेत्र में 3374.75 घन मीटर आर0बी0एम0 का अवैध खनन पाया गया। आजमगढ़ में 04 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जांच की गई, जिसमें से 01 क्षेत्र में 745 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन पाया गया। जनपद महाराजगंज में 07 खनन अनुज्ञा क्षेत्रों की जांच की गई, जिसमें से 06 क्षेत्र में 12980 घन मीटर साधारण बालू का अवैध खनन पाया गया।

Also Read: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- भाजपा की गलत नीतियों ने देश को खोखला किया है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.