Manipur Violence: सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, आगजनी के मामले में 135 गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : मणिपुर में 3 मई से भड़की हिंसा को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है, जहाँ कई इलाकों से अभी भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में एक मंत्री के गोदाम में आग लगा दी गई थी जबकि कुछ इलाकों में 2-3 दिनों तक गोलीबारी होती रही।

वहीं इसी बीच सुरक्षाबल उपद्रवियों पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में उपद्रवियों के 12 बंकरों को नष्ट कर दिया है, वहीं उपद्रवियों ने ये बंकर हिंसा प्रभावित इलाकों में बनाए थे। इसके साथ ही मणिपुर पुलिस ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि राज्य पुलिस और सेंट्रल फोर्स ने मिलकर तमेनलॉन्ग, पूर्वी इंफाल, बिश्नुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में एक सर्च ऑपरेशन चलाया था।

जहाँ इसी दौरान 12 बंकरों को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने आगे बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान साहूमफाई गांव के धान के खेत में तीन 51 मिमी मोर्टार गोले और तीन 84 मिमी मोर्टार गोले पाए गए हैं। इसके साथ ही कांगवई और एस कोटलियान गांवों के बीच एक धान के खेत में एक आईईडी भी पाया गया है।

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा है कि कर्फ्यू का उल्लघंन करने, चोरी और आगजनी के मामलों में 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद से अभी तक 1100 हथियार, 13702 गोला बारूद, 250 अलग-अलग तरह के बम बरामद किए गए हैं।

Also Read: दो राज्यों में भीषण सड़क हादसे, 20 लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.