दो राज्यों में भीषण सड़क हादसे, 20 लोगों की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर ओडिशा और महाराष्ट्र से है, जहाँ ओडिशा और महाराष्ट्र में रविवार को अलग-अलग सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 घायल हो गए, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें ओडिशा के गंजम जिले में रविवार को दो बस आपस में भिड़ गईं, वहीं इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए।

दूसरा हादसा महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले का है, यहां दापोली में स्टेट हाईवे पर एक ट्रक ने सवारी गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और प्राइवेट बस के बीच दिगपहांडी में आमने- सामने की टक्कर हुई है।

यह बस रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही थी, जबकि प्राइवेट बस बरहमपुर के खंडादेउली गांव से लौट रही थी। इसमें सवार यात्री एक शादी से घर लौट रहे थे। दूसरी ओर सभी घायलों को बरहमपुर के MKCG मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है।

महाराष्ट्र में हुए हादसे के बारे म में रत्नागिरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक सामान उतारने के बाद दापोली की ओर तेजी से जा रहा था। वहीं हर्णे गांव के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। जहाँ इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, 14 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

Also Read: ट्रायल्स में छूट को लेकर मचा बवाल, विनेश फोगाट ने लेटर शेयर कर बताई सच्चाई

​​​

Get real time updates directly on you device, subscribe now.