Manipur Video: मायावती ने फिर से BJP पर साधा निशाना, बोलीं- इस पर राजनीत‍ि होना चिन्तनीय…

Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसको लेकर पूरा देश आक्रोशित है. इस घटना को लेकर तमाम विपक्षी दल भी केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमलावर हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट के जरिये इस घटना को लेकर अपना दुःख व्यक्त किया है.

मायावती का ट्वीट

मणिपुर में हुई अमानवीय घटना को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट किये हैं. पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘मणिपुर में महिलाओं के साथ भीड़ द्वारा जो दरिन्दगी की गई वह अत्यन्त ही दुःखद, शर्मनाक तथा दिल को दहलाने वाली घटना है. राज्य व केन्द्र की सरकार को भी ऐसे आपराधिक तत्वों को इतनी सख़्त सज़ा दिलवानी चाहिए कि इस प्रकार के जघन्य अपराध की आगे कहीं भी पुनरावृत्ति ना हो सके.’

वहीं, दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा ‘लेकिन इस घटना को लेकर अब जो राजनीति की जा रही है वह भी अनुचित एवं चिन्तनीय. संसद में इस पर जरूर सार्थक चर्चा होनी चाहिए. जबकि इस घटना का मा. सुप्रीम कोर्ट ने भी खुद संज्ञान लिया है जिसे दबाया नहीं जा सकता है. अर्थात् मणिपुर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर सभी को गंभीर होना जरूरी.’

लंबे समय से जारी है हिंसा

इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मामले पर अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी. बता दें कि मणिपुर में बीते ढाई महीने से भी अधिक समय से हिंसा जारी है. इस हिंसा में दो समुदाय कुकी और मैतेई शामिल हैं.

 

Also Read: Manipur Violence Video: महिला के साथ अभद्रता को लेकर BJP पर हमलावर हुईं मायावती, बोलीं- अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.