इमरान खान को हो सकती है उम्रकैद, अब इस नए मामले में फंसे पूर्व पीएम

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जल्द ही उम्रकैद हो सकती है, वहीं पीटीआई चीफ पर यूं तो सैकड़ों मामले दर्ज हैं, फिलहाल जिस केस की चर्चा है वो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। पाकिस्तान के कानून मंत्री का कहना है कि अगर इमरान दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 14 साल की सजा होगी, जहां उन पर टॉप सीक्रेट के निजी इस्तेमाल करने का आरोप है।

बता दें इमरान खान ने एक विवादित राजनयीक बातचीत को कथित रूप से अपनी राजनीति के लिए सार्वजनिक कर दिया था, इसे आमतौर पर इसे साइफर कहते हैं। वहीं सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद इमरान ने पूरा आरोप अमेरिका पर मढ़ा था, जहाँ दावा था कि अमेरिकी साजिश की वजह से वह सत्ता से बाहर किए गए।

वहीं वाशिंगटन स्थित पाकिस्तान एंबेसी ने इमरान को एक केबल भेजा था, जिसके आधार पर वह अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। वहीं साइफर के पूरे मामले का खुलासा पूर्व प्रधान सचिव आज़म खान ने किया था।

Also Read: कमाल की टेक्नोलॉजी: ऑफिस में ही ‘पॉवर-नैप’ ले सकेंगे जापानी कंपनी के कर्मचारी, गजब है कुर्सियों का डिजाइन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.