Mayawati का ऐलान, अतीक के परिवार से किसी को टिकट नहीं देगी बसपा

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन या उसके परिवार के किसी सदस्य को प्रयागराज से महापौर का टिकट नहीं देगी।

मायावती ने पत्रकार वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्‍या के मामले में अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता का नाम आते ही या उसके फरार होने से स्थिति बदल गयी है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्‍नी को और न ही उनके परिवार के किसी अन्‍य सदस्‍य को मेयर का टिकट देगी’।

बसपा प्रमुख ने कहा कि ‘ इसके अलावा जहां तक अतीक की पत्‍नी को पार्टी में रखने या न रखने का सवाल है। तो उनके पुलिस की गिरफ्त में आते ही इस पर जल्दी ही फैसला कर लिया जायेगा। तब तक इस मामले को लेकर उनके बारे में जो तथ्‍य है वह भी उभरकर सामने आ जायेगा। हमारी पार्टी कानून से उपर नही हैं और कानून का पूरा पूरा सम्‍मान करती हैं’।

मायावती का यह बयान इसलिए महत्‍तवपूर्ण हैं क्‍योंकि रविवार को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली, एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद साबिर, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है।

 

Also Read :- नजरअंदाज: CM Office लगातार भेज रहा रिमाइंडर, अफसर नहीं ले रहे सुध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.