Haryana Violence: खट्टर सरकार पर बरसीं मायावती, बोलीं- कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल

Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा में हो रही हिंसा को लेकर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला है. बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली के पास हरियाणा में सांप्रदायिक दंगा भड़कना और गुरुग्राम आदि में इसका बिना रोक-टोक फैलना बहुत ही दुखद है. तमाम लोगों की संपत्तियों की भारी हानि हुई है. इससे यह साबित होता है कि मणिपुर की तरह ही हरियाणा में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. वहां का खुफिया तंत्र निष्क्रिय है. इस मामले में केंद्र सरकार हरियाणा की मदद करे.

मायावती ने कहा कि जैसा कि हरियाणा में दंगा विश्व हिंदू परिषद आदि की यात्रा पर पथराव को लेकर शुरू हुआ. इससे यह स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार धार्मिक यात्रा को सुरक्षा देने में विफल रही है. कुल मिलाकर इससे वहां की सरकार की नीति, नीयत व कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. जब वहां की सरकार प्रस्तावित यात्रा, जुलूस तक को सुरक्षा नहीं दे सकती है, तो ऐसे आयोजन की अनुमति ही क्यों देती है. यह वह सवाल है जिसे हर सरकार को अपने आप से पूछना चाहिए.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि नूंह की घटना को देखकर लगता है कि हरियाणा के पास दंगा व उसे लेकर आगे भड़क रही हिंसा को रोकने की नीयत का अभाव है, जो चिंताजनक है. वैसे भी मणिपुर और हरियाणा समेत अन्य राज्यों की शर्मनाक घटनाएं, दंगा एवं हिंसा को राजनीति तथा संकीर्ण स्वार्थ पूर्ति का साधन बनने की अनुमति किसी भी राज्य सरकार को नहीं देनी चाहिए. लोगों की जान-माल और मजहब की सुरक्षा राज्य सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है. बसपा ने चार बार हुकूमत कर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतरीन बनाई.

मायावती ने आगे कहा कि बसपा की मांग है कि हरियाणा राज्य सरकार को सुरक्षा और अमन चैन बहाली का ईमानदार प्रयास करना चाहिए. केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार की मदद को आगे आना चाहिए, जिससे कि वहां के हालात आगे न बिगड़ने पाएं. इसकी आशंका को लेकर ही दिल्ली, यूपी व अन्य राज्यों में रेड अलर्ट किया गया है, जो उचित कदम भी है. उन्होंने हरियाणा व इससे सटे राज्यों से शांति बनाने की अपील की.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.