लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, ओम बिरला बोले- संसद की मर्यादा सामूहिक जिम्मेदारी

Sandesh Wahak Digital Desk : मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा हैं। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला खासा नाराज नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं संसद भवन में मौजूद के होने के बाद भी ओम बिरला ने सदन में आकर कार्यवाही का संचालन नहीं किया है।

लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें इसके बारे में बता भी दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ओम बिरला ने बताया कि सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परंपराओं के विपरीत है। समझा जाता है कि मंगलवार को निचले सदन में दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक पेश किये जाने के दौरान शोर-शराबे को लेकर भी उन्होंने अपनी अप्रसन्नता जतायी है।

मंगलवार को विधेयक पेश किये जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा था, ‘पूरा देश देख रहा है, आप संसद में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है’।

मणिपुर मुद्दे पर गतिरोध बुधवार को भी बरकरार

बिरला ने कहा था ‘मैं आपको चर्चा के दौरान पर्याप्त मौका दूंगा’। मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर जारी गतिरोध बुधवार को भी बरकरार रहा और विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

आज सुबह निचले सदन की बैठक शुरू होने पर कार्यवाही पीठासीन सभापति मिथुन रेड्डी ने संचालित की। रेड्डी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, उसी समय विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर मुद्दे पर जल्द चर्चा कराने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। हाथों में तख्तियां लिए हुए कई विपक्षी सांसद आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।

Also Read : दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, राष्ट्रपति से मिल सकता है विपक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.