प्रदर्शनकारी पहलवानों का मायावती ने किया समर्थन, बीजेपी पर बोला बड़ा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : पिछले लगभग एक महीने से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमों मायावती का भी बड़ा बयान सामने आया है।

रविवार को दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के साथ-साथ आयोजकों और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने के साथ सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। इसपर बसपा प्रमुख मायावती की प्रतिक्रिया आई है।

मायावती ने कहा, “विश्व कुश्ती में भारत का नाम रौशन करके गौरवपूर्ण स्थान पाने वाली भारतीय बेटियां कुश्ती फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख पर शोषण के गंभीर आरोपों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आन्दोलन करने को मजबूर हैं। इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए केन्द्र सरकार को जरूर आगे आना चाहिए।”

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने उन्हें रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नये संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून-व्यवस्था के उल्लंघन को लेकर हिरासत में लिया था। पुलिस ने कहा कि जंतर-मंतर पर 109 प्रदर्शनकारियों सहित पूरी दिल्ली में 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Also Read : पहलवानों का प्रदर्शन: साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया पर दंगा करने के आरोप में FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.