पेशाब कांड पर मायावती की शिवराज सरकार से मांग, बोलीं- बुलडोजर वाली हो कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने आरोपी की संपत्ति ढहाने की मांग भी की है।

राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी के कृत्य को जघन्य, निंदनीय और मानवता के लिए शर्मनाक बताया।

राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।

आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल

आदिवासी युवक पर एक व्यक्ति द्वारा पेशाब करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया कि प्राप्त सबूतों के आधार पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी इस कृत्य को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया तथा आरोपियों की संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग की। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक स्थानीय दबंग नेता द्वारा आदिवासी/दलित युवक पर पेशाब करने की घटना अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है।

उन्होंने दावा किया, “घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद सरकार जागी, जो उनकी संलिप्तता को दर्शाता है।” बसपा सुप्रीमो ने एक अन्य ट्वीट में मांग की, “न केवल एनएसए लागू करें, बल्कि आरोपी की संपत्ति को जब्त/ध्वस्त करें।,” उन्होंने भाजपा सरकार से इस बात से इनकार करने के बजाय कि आरोपी सत्ताधारी पार्टी का है, मामले में कार्रवाई करने को कहा ।

Also Read : क्या अतीक गैंग की नई लीडर होगी 50 हजार की इनामी शाइस्ता ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.