Meerut : अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी, फर्जी मेजर गिरफ्तार

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। मेरठ (Meerut) के लालकुर्ती थानाक्षेत्र से सेना का एक फर्जी मेजर पकड़ा गया है जिसपर अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं से ठगी करने का आरोप है।

उसने बताया कि आरोपी के पास से सेना की वर्दी, कुछ दस्तावेज, सेना का फर्जी कार्ड और कैंटीन कार्ड बरामद किया है। यही नहीं पुलिस ने फर्जी मेजर के मोबाइल से हरियाणा सरकार के मंत्री सहित कई विधायकों के साथ फोटो भी बरामद किया है।

थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम गणेश भट्ट है और वह हरियाणा के पंचकुला का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि हालांकि आरोपी लोंगो को अपना नाम मेजर दिनेश दहिया बताता था । पुलिस का कहना है कि उसने किन-किन लोंगो से ठगी की है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कुमार ने बताया कि गणेश भट्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

आर्मी इंटेलिजेंस से कुछ युवकों ने की थी शिकायत 

गौरतलब हैं कि मेरठ (Meerut) में 17 अप्रैल से तीन केंद्रों पर ऑनलाइन अग्निवीर भर्ती परीक्षा चल रही है। पुलिस ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस से कुछ युवकों ने गणेश नामक के व्यक्ति की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि गणेश मेजर बनकर ठगी करता है। इसके गिरोह में 3-4 सदस्य हैं जो अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं से चार से पांच लाख रुपये वसूलते हैं।

आर्मी इंटेलिजेंस ने गणेश की धरपकड़ के लिए घेराबंदी करते हुए बुधवार रात को उसे उस समय पकड़ लिया जब वह आर्मी क्षेत्र में मेजर की वर्दी पहने हुए घूम रहा था। आरोपी के पास से सेना का कार्ड बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

Also Read :– उप्र रेरा: बकाया रकम जमा ना करने पर सुपरटेक बिल्डर पर कार्रवाई, दफ्तर सील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.