AI स्टार्टअप में निवेश करेगा माइक्रोसॉफ्ट, जानें इसके बारे में

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी हुई है, जहाँ लंदन स्थित एआई स्टार्टअप Builder.Ai ने एप्लिकेशन डेवलपमेंट व एआई-संचालित समाधानों पर सहयोग करने के लिए तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट से निवेश हाल में ही हासिल किया है। दूसरी इस साझेदारी की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।

वहीं इस साझेदारी का उद्देश्य माइक्रोसॉफ्ट की एजूर सेवाओं और बिल्डर की सॉफ्टवेयर असेंबली लाइन के बीच संबंध स्थापित करके व्यवसायों को सशक्त बनाना और बाजार में कंपनी की मौजूदगी को बढ़ाना है, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स स्टोर के भीतर बिल्डर.ai के एआई उत्पाद प्रबंधक नताशा का एकीकरण माइक्रोसॉफ्ट ग्राहकों को उनके व्यवसाय मॉडल अनुप्रयोगों के लिए प्रोटोटाइप बनाने में सहायता करेगा।

इसके साथ ही Builder.Ai व्यवसायों को Azure पर क्लाउड सेवाओं तक एकीकृत पहुंच प्रदान करेगा, इससे उनके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में मदद मिलेगी।

Also Read: IPL की स्ट्रीमिंग ना करने से इस एप का हो रहा नुकसान, खोये लाखों ग्राहक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.