PCB के रवैये पर मिस्बाह ने खड़े किए सवाल, कहा- ऐसे नहीं जीत पाएंगे T-20 वर्ल्ड कप…

पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने PCB की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं...

Misbah-ul-haq On PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वाहिद ऐसा क्रिकेट बोर्ड है. जहां आए दिन विवाद होने की ख़बरें सामने आ ही जाती हैं. कुछ ऐसा ही एकबार फिर हुआ है. लेकिन इसबार पूर्व कोच और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने PCB की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं…

वैसे तो ये बात सभी को पता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आए दिन कुछ न कुछ हलचल होती रहती है. वहीँ, पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का तीनों फॉर्मेट में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. टीम के इस खराब प्रदर्शन के बीच पाक टीम के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक ने पीसीबी के अनिश्चतता और अदूरदर्शिता को लेकर चिंता जताई है. उनका मानना है कि पीसीबी का अगर यही रवैया रहा, तो कोई भी विदेशी या स्वदेशी कोच बोर्ड के साथ काम नहीं करना चाहेगा.

मिस्बाह ने PCB को लगाई लताड़

पत्रकारों से बात करते हुए मिस्बाह उल हक ने कहा कि अगर आप पीसीबी की नीतियों को देखें तो कोई भी विदेशी या हमारे देश का कोच बोर्ड के साथ काम नहीं करना चाहते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतने अव्यवस्थित तरीके से नहीं चलाया जाना चाहिए. हमें टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ताओ और खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए लंबे समय तक योजनाएं बनाने की जरूरत है. पर दुर्भाग्य से पाकिस्तान में बोर्ड के नेतृत्व में बदलाव से सब कुछ बदल जाता है.

मिस्बाह-उल-हक ने आगे कहा कि इससे खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस में कमी आती है. उन्हें टीम में अपने स्थान को लेकर संशय होता है. अगर एक अच्छी टीम तैयार करना है, तो बोर्ड को अपनी इस कमी को दूर करना होगा. अगर आप इस प्रक्रिया के लिए समय नहीं दिया, तो आप एक अच्छी टीम तैयार नहीं कर सकते और न हीं अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सकते हैं.’

मिस्बाह उल हक ने यह भी कहा कि ‘आगामी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम सबसे घातक साबित होगी. हमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले उचित ट्रेनिंग मिलनी चाहिए. हमारे खिलाड़ी वेस्टइंडीज की परिस्थितियों के आदी हैं. ऐसे में हमारी टीम खिताब के दौड़ में सबसे आगे होनी चाहिए.

Also Read: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट में दोहरा शतक जड़ बनाया रिकार्ड

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक की बातों से साफ है कि वह पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा दावेदार मानते हैं. हालांकि, अब टीम कैसा प्रदर्शन करती है. ये तो विश्वकप में ही पता चल पायेगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.