UP Budget 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 7.36 लाख करोड़ से ज्‍यादा का बजट

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने योगी सरकार का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। 7.36 लाख करोड़ से ज्‍यादा का बजट पेश होते ही योगी सरकार ने रिकॉर्ड बना दिया है। यह बजट अब तक राज्य का सबसे बड़ा बजट है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का बजट पेश किया, जिसमें 24 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाएं लाई गई हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाएं हैं। बजट पेश करने से पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें बजट को मंजूरी दी गई। इसके बाद बजट को विधानसभा में पेश किया गया है।

लखनऊ में दिल्‍ली जैसी एयरोसिटी बनाने का ऐलान

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में पेंशन के तौर पर हर माह 3 हजार रुपये दिया जा रहा है। अटल पेंशन के अंतर्गत पर यूपी में एक करोड़ 18 लाख लाभार्थी हैं। उन्होंने लखनऊ में दिल्ली जैसी एयरोसिटी बनाने का ऐलान किया है। उन्‍होंने बताया कि राज्य में इन्सेफेलाइटिस के मामलों में करीब 50 फीसदी तक की कमी आई है। चिकित्सा सुविधाओं के लगातार विस्तार हो रहा है और आयुष्मान कार्ड आधरकों को सहयोग किया जा रहा है। सरकार को पूरा जो अपराध मुक्त कानून व्यवस्था पर है। सुरेश खन्‍ना ने कहा कि हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है।

सीएम योगी की प्रतिक्रिया

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से भेंट हुई। आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘पेपरलेस’ बजट नए उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की आधारशिला बनेगा। जय श्री राम.’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.