मोरक्को में चारों ओर मातम, अब तक 2000 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि

Sandesh Wahak Digital Desk: अफ्रीकी देश मोरक्को में शुक्रवार देर रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है, जहाँ 6.8 तीव्रता वाले इस भूकंप की वजह से अब तक 2000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं यहां के तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है, जहाँ भूकंप के झटकों के बीच लोग बदहवास भागते नजर आए।

जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों से कई इमारतों की नींव हिल गई तो कुछ के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है, वहीं मोरक्को में आए भूकंप में सबसे ज्यादा तबाही माराकेश में हुई है। यहां कई इमारतों के धराशायी होने के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जहाँ शहर की ऐतिहासिक इमारतें और मस्जिद हिलती नजर आईं।

वहीं सन 1960 के बाद मोरक्को में ये सबसे बड़ा भूकंप आया है, जहाँ ऊंची-ऊंची इमारतें पल भर में ध्वस्त हो गईं। बता दें मोरक्को में जिसवक्त भूकंप आया, उस वक्त लोग शॉपिंग कॉम्पलेक्स और प्ले ग्राउंड में मौजूद थे। वहीं धरती हिलते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई, जहाँ लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, डर के मारे लोगों ने पूरी रात सड़कों पर गुजारी। इसके साथ ही ऐसा भूचाल आया कि पूरे देश में कोहराम मच गया, वहीं मोरक्को में आए भूकंप के झटके पुर्तगाल और अल्जीरिया तक महसूस किए गए।

Also Read: Maldives: राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू, ढाई लाख से अधिक लोग करेंगे अपने मताधिकारों का इस्तेमाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.