‘सिर्फ छेड़खानी हुई है, बलात्कार तो नहीं…’, आगरा में महिला से अभद्रता पर बोली पुलिस, नहीं लिखी रिपोर्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के आगरा से छेड़खानी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर आई एक महिला से मोहल्ले के दो युवकों ने मजाक किया. विरोध करने पर बीच सड़क उसकी साड़ी खींच दी. महिला थाने गई तो खाली कागज पर सिग्नेचर कराकर उसे जाने को कहा. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उससे कहा कि ‘सिर्फ छेड़खानी हुई है, बलात्कार तो नहीं हुआ.’ साथ ही रिपोर्ट बदलने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने अब पुलिस कमिश्नर ऑफिस में न्याय की गुहार लगाई है.

दरअसल, महिला अपनी बहन के घर रक्षाबंधन का पर्व मनाने आई थी. 4 सितंबर की रात 09:00 बजे वह बाजार से घर का सामान लेकर लौट रही थी. आरोप है कि रास्ते में दो युवकों ने रोक लिया और कहने लगे कि तू हमारी ‘साली’ है. इतना ही नहीं आरोपी युवक भद्दा मजाक करने लगे. महिला ने ऐसे किसी रिश्ते का विरोध किया और वे आगे बढ़ते हुए घर की तरफ जाने लगी. इस दौरान दोनों युवकों ने बीच सड़क पर महिला की साड़ी खींच ली और उसके साथ अभद्रता करने लगे.

महिला के साथ बीच सड़क पर हुई इस घटना को देख मौके पर भीड़ जुटने लगी. लोगों से खुद को घिरते देख दोनों आरोपी वहां से भाग गए. पीड़िता का आरोप है कि जब वह घर पहुंची तो पीछे से भानु, राहुल, अजय, पप्पू, अवधेश, अभिषेक, जसवंत, सोनू और परमजीत लाठी-डंडे लेकर आ गए. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया. जिसमें उसके जीजा अजीत घायल हो गए.

इसके बाद पीड़िता परिवार के लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंची. परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में पुलिस ने कहा कि ‘छेड़खानी हुई है, बलात्कार नहीं हुआ है. इसके बाद खाली कागज पर हस्ताक्षर लेकर पुलिस ने तहरीर को खुद ही मारपीट में बदल दिया.

 

Also Read: Sambhal Crime: दुधमुंही बच्ची के साथ हैवानियत, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शख्स को पीटा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.