MP: दमोह में बड़ा हादसा, पटाखा गोदाम में विस्फोट में 3 की मौत, कई गंभीर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दमोह में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की वजह से हुआ। इस हादसे में गोदाम मालिक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि विस्फोट की चपेट में आने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

आपको बता दें कि दमोह के बड़ा पुल गोदाम में अचानक विस्फोट होने की वजह से फैक्टरी मालिक समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गोदाम के मलबे में कई लोग दब गए। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सभी की हालात गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्टरी में 13 लोग मौजूद थे।

हादसे की सूचना मिलते ही दमोह पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार तिवारी के साथ भारी संख्या में पुलिसबल राहत व बचाव कार्य में जुट गए। पटाखा फैक्टरी में बड़ी मात्रा में बारूद होने की आशंका है। जिससे फिर धमाके हो सकते हैं।

तो वहीं इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन से बार कर घायलों को समुचित व्यवस्था मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर-एसपी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। दस घायल मिले हैं, जिनका उपचार जारी है। फैक्ट्री वैध थी या अवैध, इसकी जांच की जा रही है। दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद ही हकीकत सामने आ सकेगी।

Also Read : ‘केजरीवाल को उनका अभिशाप लगा, जिनके…’, BJP सांसद का आम आदमी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.