‘Welcome 3’ को लेकर नाना पाटेकर ने कही ये बात, रुक सकती है फिल्म की शूटिंग!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की बेहतरीन कॉमेडी फिल्म वेलकम और वेलकम 2 के बाद हाल में ही उसका तीसरा पार्ट ‘वेलकम टू द जंगल’ अनाउंस किया गया. हालांकि, नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. बीते 11 सितंबर को फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नाना पाटेकर भी मौजूद थे. इस दौरान नाना से फिल्म का हिस्सा ना होने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि ‘वेलकम 3’ के प्रोड्यूसर्स को लगता है कि वो पुराने हो चुके हैं.

वेलकम 3 का हिस्सा ना होने पर नाना पाटेकर ने बताया कि ‘उन्हें (‘वेलकम टू द जंगल’ के प्रोड्यूसर्स को) लगता है कि अब हम पुराने हो गए हैं. इसलिए शायद उन्होंने हमें नहीं लिया. इनको (‘द वैक्सीन वॉर’ के प्रोड्यूसर्स को) लगता है कि अभी हम पुराने नहीं हुए हैं, इसलिए इन्होंने हमें ले लिया. आपके लिए इंडस्ट्री कभी बंद नहीं होती. अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो लोग आपके पास आएंगे.’

उन्होंने बताया कि ‘आपको खुद को ये जानना चाहिए कि आप वो काम कर सकते हैं या नहीं. मैं समझता हूं कि ये मेरा पहला और आखिरी चांस है, तो उतनी ही जान डालनी चाहिए अपने काम में. काम हर किसी को मिलता है, बस आप काम करना चाहते हैं या नहीं ये इस बात पर निर्भर है.’

रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल कपूर ने फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपए मांगे थे. जब प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला इसके लिए राजी नहीं हुए तो अनिल ने फिल्म साइन करने से मना कर दिया. इसके बाद नाना पाटेकर ने भी दूर होने का फैसला किया. उनका कहना था कि वो ‘मजनू’ के बिना ‘उदय’ नहीं बनेंगे. बहरहाल, अनाउंसमेंट के बाद से ही वेलकम 3 मुश्किल में फंस गई है. फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला के खिलाफ पुरानी बकाया फीस क्लियर ना करने का आरोप है. उस वजह से वेलकम 3 की शूटिंग रोकी जा सकती है.

बता दें कि फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को 25 एक्टर्स की कास्ट के साथ अनाउंस किया गया. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, रवीना टंडन, जॉनी लीवर, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, लारा दत्ता, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे नाम शामिल हैं. इस पार्ट में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी होंगे.

 

Also Read: द ग्रेट इंडियन फैमिली का टीजर हुआ रिलीज, ऐसे दिखे विक्की कौशल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.