4 साल बाद पाकिस्तान पहुंचेंगे Nawaz Sharif, कोर्ट ने कैंसिल किया था गिरफ्तारी वारंट

Nawaz Sharif is Returning to Pakistan: चार साल बाद आखिरकार पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की घर वापसी हो रही है। वह पिछले चाल साल से लंदन में रह रहे थे। वे सबसे पहले इस्लामाबाद आएंगे, यहां वह 2 घंटे रहने के बाद लाहौर पहुंचेगे।

बता दें कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने दो दिन पहले ही नवाज शरीफ की पाकिस्तान की वापसी का रास्ता साफ़ हो गया था। उन्हें कोर्ट ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में सुरक्षात्मक जमानत दे दी थी। वहीं एक अन्य मामले में जारी गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट ने कैंसिल कर दिया था।

साल 2019 में लंदन चले गेट नवाज शरीफ

बता दें कि नवाज शरीफ साल 2019 में जमानत पर छूटे थे। इसके बाद वह पाकिस्तान छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे। इसके बाद कई बार ख़बरें आईं कि वह वतन वापसी कर रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लेकिन ऐसा केवल खबरों में ही रहा। लेकिन अब वह वापस आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को लाहौर स्थित मीनार-ए-पाकिस्तान में अपनी पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (पीएमएल-एन) द्वारा आयोजित एक विशाल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

पंजाब के गृह विभाग ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार को मीनार-ए-पाकिस्तान रैली में भाग लेने के दौरान पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता 73 वर्षीय नवाज शरीफ की जान पर ‘खतरा’ है। विभाग ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की ओर से खतरे की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस को ‘हाई अलर्ट’ किया गया है।

नवाज शरीफ के ग्रैंड स्वागत की तैयारी

डॉन अखबार की खबर के अनुसार, गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक की। तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते समन्वित प्रयास करने के लिए पंजाब पुलिस को विश्वास में लिया। इस बीच नवाज शरीफ के छोटे भाई एवं पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने पार्टी नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री का ‘ऐतिहासिक स्वागत’ करने को कहा है।

पीएमएल-एन के उपमहासचिव अत्तुल्लाह तरार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस्लामाबाद पहुंचेंगे। क्योंकि उन्हे इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से अल-अजीजिया और एवनफील्ड मामलों में जमानत मिल गई है। उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नवाज शरीफ लाहौर के लिए रवाना होंगे और वहां मीनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करेंगे।

Also Read : Giorgia Meloni Breakup: अपने पार्टनर से अलग हुईं इटली की पीएम, एक दशक बाद टूटा रिश्ता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.