नीरज चोपड़ा फिर से बने गोल्डन बॉय, भारत का बजा डंका

Sandesh Wahak Digital Desk: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया है, वहीं वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं। दूसरी ओर नीरज की इस उपलब्धि पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है। बता दें हंगरी के बुडापेस्ट में नीरज ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया और इतिहास रच दिया।

नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बन गए, वहीं रविवार 27 अगस्त की देर रात हुए फाइनल में नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद थी और मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन ने निराश नहीं किया।

इसके साथ ही वह जैवलिन थ्रो में एक ही वक्त पर ओलिंपिक गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे जैवलिन थ्रोअर बन गए, वहीं नीरज के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के अरशद नदीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके पहले सन 2016 में नीरज ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा था, तब वह एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे।

वहीं अब 7 साल बाद नीरज ने फिर अपना चमत्कार दोहराया और सीनियर लेवल पर भी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए। इस तरह नीरज ने सीनियर लेवल पर हर बड़े गेम्स और चैंपियनशिप का खिताब जीतकर अपना नाम हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज करवा दिया है।

Also Read: नूंह में बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने की हो रही तैयारी, चप्पे-चप्पे पर रखी जा कड़ी नजर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.