नूंह में बिना अनुमति शोभायात्रा निकालने की हो रही तैयारी, चप्पे-चप्पे पर रखी जा कड़ी नजर

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर हरियाणा से सामने आ रही है, जहाँ हरियाणा के नूंह में प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद हिन्दू संगठनों के ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने का आह्वान किया है। वहीं आज 11 बजे ब्रजमंडल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर नूंह समेत आसपास के जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

वहीं विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि आज, सावन महीने के आखिरी सोमवार पर, साधुओं के आशीर्वाद से हम जल अभिषेक करेंगे। आज विभिन्न स्थानों पर हमारे नेता नलहर मंदिर पहुंचने वाले हैं और वह वहां जल अभिषेक करेंगे। वहीं हिंदू समुदाय के प्रतिनिधि उनके साथ होंगे।

दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता के बयान के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है और नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिले में करीब 1,900 हरियाणा पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को भी तैनात किया गया है।

अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने कहा, प्रशासन ने हमें सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। “मैं अयोध्या से यहां आया हूं… प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वह हमें आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं और न ही वे हमें वापस जाने दे रहे हैं। इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं। अगर वह (प्रशासन) यहां से हटेंगे मैं कहीं और हूं, मैं वहां भी मृत्यु तक अनशन करूंगा।

Also Read: ‘चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित करें…’ स्वामी चक्रपाणि बोले- ‘शिवशक्ति प्वाइंट को बनाएं राजधानी’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.