नेपाल भारत को देगा इतने हजार मेगावट बिजली, तेज हुई प्रक्रिया

Sandesh Wahak Digital Desk: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने आज बड़ा ऐलान किया है, जहाँ प्रचंड की भारत यात्रा के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार आता जा रहा है। वहीं अब प्रचंड ने अपने मित्र और पड़ोसी भारत को अगले 10 वर्ष तक बड़ी मात्रा में बिजली सप्लाई करने का भरोसा दिया है, जहाँ प्रचंड ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार अगले 10 वर्षों में पड़ोसी देश भारत को निर्यात की जाने वाली बिजली को 450 मेगावाट से बढ़ाकर 10,000 मेगावाट करना चाहती है।

वहीं प्रचंड ने यहां नेपाल बिजली प्राधिकरण के 38वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिशा में दोनों देशों के बीच एक प्रारंभिक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं। आगे उन्होंने कहा कि नेपाल इस समय करीब 450 मेगावाट बिजली का निर्यात भारत को कर रहा है लेकिन हम अगले 10 वर्षों में इसे 10,000 मेगावाट तक ले जाने का इरादा रखते हैं। दूसरी ओर चीन कभी नहीं चाहता कि भारत और नेपाल के रिश्ते अच्छे हों।

तभी से वह नेपाल में सरकार बनवाने और बिगड़वाने में भी अहम भूमिका निभाने का प्रयास करता है। बता दें चीन माओवादियों का समर्थक है, जहाँ पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन के कट्टर समर्थक थे। इसके कारण भारत और नेपाल के रिश्ते बिगड़ने लगे थे। वहीं नेपाल के पीएम प्रचंड ने कहा कि भारत की हालिया यात्रा के दौरान उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बेहतर चर्चा की थी।

जहाँ इस दौरान अधिशेष बिजली के कारोबार के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच होने के बारे में भी सहमति जताई गई थी। आगे उन्होंने कहा कि नेपाल अपने पनबिजली क्षेत्र में व्यापक बदलाव कर रहा है और यह विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाने में भी लगा हुआ है।

Also Read: अमेरिका से 21 भारतीय छात्र वापस आये, वीजा में गड़बड़ी का दिया हवाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.