Nestle Controversy : कंपनी के बेबी फूड्स में अतिरिक्त चीनी! इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Nestle Controversy : मैगी के बाद अब नेस्ले विवादों में आ गयी है, जहां भारत में नेस्ले के दो सबसे ज्यादा बिकने वाले बेबी-फूड ब्रांडों में बड़ी मात्रा में एडेड शुगर या कहें अतिरिक्त चीनी मिली होने का खुलासा हुआ है। ऐसे में इनके खिलाफ शिकायत सामने आने लगी है, आइये विस्तृत से समझते है इस पूरे मामले को।

यह है पूरा मामला | Nestle Controversy

बता दें स्विट्जरलैंड की कंपनियों पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट ‘पब्लिक आई’ की एक जांच में यह सामने आया है कि नेस्ले जब इन बेबी-फूड प्रोडक्ट्स को ब्रिटेन, जर्मनी जैसे विकसित देशों में बेचता है, तो उसमें चीनी नहीं होती है। वहीं नेस्ले स्विट्जरलैंड की एक नामी कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स दुनियाभर में बेचे जाते हैं।

‘पब्लिक आई’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि नेस्ले कई देशों में बच्चों के दूध और सेरेलैक प्रोडक्ट्स में चीनी और शहद का इस्तेमाल करता है, ऐसा करना मोटापे और पुरानी बीमारियों को रोकने के मकसद से बनाए गए अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। ऐसे में यह कंपनी विवादों में आ गयी है।

कंपनी ने दी यह सफाई

बता दें नेस्ले की तरफ से नियमों के उल्लंघन के मामले एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के देशों में देखने को मिले हैं, वहीं कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह भारत में सभी नियमों का पालन कर रही है।

दूसरी ओर जांच में पता चला है कि भारत में बिकने वाले सभी 15 सेरेलैक बेबी प्रोडक्ट्स में खाने के लिए दी जाने वाली तय मात्रा में औसतन 3 ग्राम चीनी होती है, जहां कंपनी की तरफ से बताया जाता है कि एक बार में बच्चों को सेरेलैक की कितनी मात्रा देनी होती है, वहीं अफ्रीका के इथियोपिया और एशिया के थाईलैंड जैसे देशों में तो चीनी 6 ग्राम तक पाई गई है।

Also Read : 1 लाख रुपए पहुंच सकती है सोने की कीमत, अमेरिका के अखबार ने बताई वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.