1 लाख रुपए पहुंच सकती है सोने की कीमत, अमेरिका के अखबार ने बताई वजह

Sandesh Wahak Digital Desk : सोने ने आजकल लोगों को रुला रखा है। इस कीमती धातु की कीमत रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। 24 कैरेट यानी खालिस सोने की कीमत 73400 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंची है। जबकि, मार्च में 24 कैरेट सोना 65000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास था।

अब ऐसी रिपोर्ट आई है, जो आम लोगों की चिंता बढ़ा सकती है। रिपोर्ट ये है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत कम होने के आसार कम हैं। रिपोर्ट कहती है कि सोने की कीमत और बढ़ सकती है।

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिसर्च फर्म सिटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सोने की कीमत को लेकर बड़ी खबर छापी है। रिसर्च फर्म सिटी ने अनुमान लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खालिस सोने की कीमत 3000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।

सिटी के मुताबिक सोने की कीमत में ये तेजी 6 से 18 महीने में हो सकती है। अगर सिटी की रिपोर्ट में कही गई बात सही हुई, तो भारतीय बाजार में सोने की कीमत 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

सोने की कीमत बीते 19 दिन में 16 दिन लगातार बढ़ी

सिटी की रिपोर्ट का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बीते 19 दिन में 16 दिन लगातार बढ़ी है। सोने की कीमत में 15 फीसदी का उछाल आया है। ये उछाल 25 फीसदी तक जाने के आसार हैं।

अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार को देखें, तो मंगलवार को सोने के 24 कैरेट की कीमत 2371.40 डॉलर प्रति औंस था। भारत की बात करें, तो बीते 3 महीने में ही सोने की कीमत में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी पिछले 1.5 महीने में देखी गई है।

रूस-यूक्रेन जंग, इजरायल का हमास पर एक्शन और हाल में ईरान और इजरायल के बीच जंग जैसे हालात से सोने की कीमत कम होती नहीं दिख रही। यही नहीं, चीन ने बीते दिनों 12 टन सोना खरीदा है। जबकि, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने भी 8 टन सोने की खरीदारी की है। देशों की तरफ से सोना खरीदे जाने का भी इसकी कीमत बढ़ने पर असर डालता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.