Nikay Chunav 2023: बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही सपा? जानें क्या है जनता का मूड

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी में निकाय चुनाव जीतने के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल इस समय अपना पूरा दमखम झोंके हुए हैं, वहीं निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में हर एक पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, वहीं उम्मीदवार तय करने में पार्टियां फूंक-फूंक करके कदम रख रही हैं।

वहीं ऐसे में एक चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है, जहां सर्वे के मुताबिक निकाय चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को 45% वोटर मिल रहे हैं और समाजवादी पार्टी को 31%, बसपा को 8%, कांग्रेस को 7% और अन्य को 9% वोट मिल रहे हैं।

दूसरी ओर ऐसे में अगर माहौल थोड़ा भी बदलता है तो बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 50 प्रतिशत से ज्यादा यानी 51% लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं, 14% कुछ हद तक संतुष्ट हैं, 9 % कुछ हद तक असंतुष्ट हैं और 21% पूरी तरह असंतुष्ट हैं।

Also Read: कर्नाटक में बोले सीएम योगी- जनता ने कांग्रेस के फेल इंजन को नकारा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.