PM मोदी ने संभाली बीजेपी की चुनावी कमान, यूपी के 4 जिलों में ताबड़तोड़ रैलियों का आयोजन
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बीजेपी के चुनाव प्रचार प्रसार की कमान संभाल ली है। वाराणसी से नामांकन के बाद से ही पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां और शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आज यूपी के कई जिलों में पीएम की रैलियां हैं। जहां वह भाजपा के लिए पूर्वांचल में मेगा शो करने जा रहे हैं।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी गुरुवार को यूपी के प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही लोकसभा सीटों पर भाजपा की दावेदारी को मजबूत करेंगे। बता दें कि इस सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।
पीएम मोदी पहली रैली आजमगढ़ जिले के लालगंज के निजामाबाद विधानसभा इलाके में होगी। उसके बाद दूसरी रैली जौनपुर सीट के मछलीशहर और तीसरी भदोही तो चौथी रैली प्रतापगढ़ में होगी। यह उत्तर प्रदेश में इस चुनाव में एक दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे अधिक रैलियां होंगी।
बता दें कि प्रतापगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को जनसभा करेंगे। वह 3:30 बजे जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सांसद और बीजेपी प्रत्याशी संगमलाल गुप्ता के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। जीआईसी मैदान में पीएम की जनसभा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Also Read: UP Lok Sabha Election 2024: ‘चारों खाने चित्त हो चुकी है BJP…’ केजरीवाल के साथ…