नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, बोले- पेट्रोल-डीजल वाली कार में अब नहीं बैठूंगा

Sandesh Wahak Digital Desk : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार देश में तेजी से सड़कों के विकास और विस्तार को रफ़्तार देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने रिकॉर्ड वक़्त में कई सड़कों का निर्माण पूरा करवाया है।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, देश में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के तेजी से प्रचार प्रसार और आम लोगों तक इसकी पहुंच बढ़ाने में जी जान से लगे हुए हैं। ताकि पेट्रोल-डीजल पर से निर्भरता कम हो। इसी क्रम में नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के नागपुर में एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अब वे पेट्रोल-डीजल वाली कार में नहीं बैठूंगा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि ‘मैं दिल्ली में हाइड्रोजन की कार इस्तेमाल करता हूं, नागपुर में इलेक्ट्रिक कार से चलता हूं। मगर पुलिस और सुरक्षा वाले मुझे बुलेटप्रूफ कार के अलावा किसी दूसरी कार में नहीं बैठने देते। इस वजह से मुझे इस कार में बैठना पड़ता है, लेकिन अब मैंने फैसला कर लिया है कि अब मैं पेट्रोल, डीजल वाली कार में नहीं बैठूंगा।’

इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करने वाली 400 कंपनियां भारत में खुल

गडकरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लें। वो बहुत फायदेमंद है। धीरे-धीरे देश से पेट्रोल, डीजल के वाहन खत्म हो जाएंगे। इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करने वाली 400 कंपनियां भारत में खुल गई हैं।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई अवसरों पर यह कह चुके हैं कि पूरे देश में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद बढ़ रही है। गडकरी के मुताबिक, आज के वक़्त में देशभर में 20.8 लाख इलेक्ट्रिक वाहन हैं। 2021 की तुलना में 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहन अधिक हैं। इनकी संख्या में 300 फीसदी वृद्धि हुई है। गडकरी का मानना है कि 2030 तक उनके अनुमान के अनुसार, 2 करोड़ वाहन हो जाएंगे।

Also Read : भाजपा ने मान लिया है कि अब सत्ता सौंपने का समय आ गया : अखिलेश यादव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.