शिक्षक भर्ती को लेकर नीतीश कुमार का बीजेपी पर पलटवार, बोले- जो लोग गलतियां ढूंढ रहे हैं वो…

Sandesh Wahak Digital Desk : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य में एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इन शिक्षकों को बृहस्पतिवार को नियुक्ति पत्र मिलने वाले हैं।

नीतीश खुद यहां एक भव्य समारोह में हजारों उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। उन्होंने विरोधियों पर ‘ऊपर से मिले निर्देश के अनुसार’ काम करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कल एक बड़ा दिन है। जो लोग गलतियां ढूंढ रहे हैं उन्हें तब तक कोई समस्या नहीं हुई जब तक वे मेरे साथ थे। अब उन्हें इतने अच्छे काम के खिलाफ बोलने के लिए ऊपर से आदेश मिल रहा है। इसलिए इन सब बातों का कोई महत्व नहीं है’।

जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने बीजेपी और जीतनराम मांझी के आरोपों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में ये बातें कहीं।

बीजेपी और मांझी ने लगाया शिक्षक भर्ती में घोटाले का आरोप

एक साल पहले भाजपा से नाता तोड़ चुके नीतीश कुमार ने इस साल की शुरुआत में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से संपर्क बढ़ाया था, लेकिन मांझी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हाथ थाम लिया। भाजपा ने जहां नीतीश पर शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप लगाया है। तो वहीं मांझी ने इसे 1.20 लाख शिक्षकों की भर्ती को ‘घोटाला’ करार दिया है।

विपक्षी दलों के नेता आरोप लगाते रहे हैं कि चयन प्रक्रिया में रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ है और आंकड़े बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के लिए कई संविदा शिक्षकों को नयी भर्ती के रूप में दिखाया जा रहा है, जिसका उपयोग महागठबंधन सरकार रोजगार सृजन का दावा करने के लिए कर रही है।

नीतीश ने एक समारोह में लगभग 14,000 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत की। इस कार्यक्रम से इतर उन्होंने पत्रकारों से बात की। अपने संबोधन में नीतीश ने मीडिया में उनकी सरकार को उचित कवरेज नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई और शिकायत की कि केंद्र उनकी कई उपलब्धियों का श्रेय ले चुका है। पत्रकारों से अपनी बातचीत में नीतीश ने यह स्पष्ट किया कि वह ‘‘मीडिया से बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं, लेकिन इसकी अनदेखी से नाखुश हैं’’।

Also Read : पीएम मोदी और बांग्लादेशी PM ने 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन, शेख हसीना ने जताया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.