Nokia Layoff: ख़राब दौर से गुजर रही मोबाइल कंपनी, हजारों कर्मचारियों की करने जा रही छंटनी

Nokia Layoff: फिनलैंड के दूरसंचार उपकरण बनाने वाले ग्रुप नोकिया (Nokia) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. जिसमें मोबाइल कंपनी अपने 14 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. ग्रुप ने बताया है कि अमेरिका जैसे बाजारों में 5G उपकरणों की धीमी बिक्री के कारण तीसरी तिमाही में उसकी कुल बिक्री कम हुई है. इसके बाद कंपनी अपनी लागत में कटौती के लिए कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना पर काम कर रही है.

14000 Employees of Nokia Layoff

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिनिश टेलीकॉम गियर समूह नोकिया (Finnish Telecom Gear Group Nokia) ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी अमेरिका जैसे बाजारों में 5G उपकरणों की धीमी बिक्री के कारण तीसरी तिमाही की सेल्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के मुताबिक, बिक्री में 20% की कमी आई है और इसके गिरावट के बाद नई लागत बचत योजना के तहत 14,000 नौकरियों में कटौती की जाएगी. नोकिया के छंटनी के इस कदम से कंपनी के मौजूदा करीब 86,000 कर्मचारियों की संख्या घटकर 72,000 रह जाएगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारियों की संख्या में कमी कर नोकिया अपनी लागत में 2026 तक 800 मिलियन यूरो से 1.2 बिलियन यूरो तक की कटौती करना चाहती है. कंपनी 2026 तक अपनी ऑपरेटिंग मार्जिन कम से कम 14% रखना चाहती है. कंपनी का लक्ष्य अपने कर्मचारियों की संख्या 72,000 से 77,000 तक करने का है.

हाल के दिनों में नोकिया ने उम्मीद से कमजोर कमाई दर्ज की है. तीसरी तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 467 मिलियन डॉलर रहा था. प्रति शेयर समायोजित आय 5 सेंट पर पहुंच गई है जो विश्लेषकों की ओर से अनुमानित 7 सेंट से कम है.

नोकिया के सीईओ पेक्का लुंडमार्क (Nokia CEO Pekka Lundmark) ने बयान में कहा कि सबसे कठिन व्यावसायिक निर्णय वे हैं जो हमारे लोगों को प्रभावित करते हैं. नोकिया में हमारे बेहद प्रतिभाशाली कर्मचारी हैं और हम इस प्रक्रिया से प्रभावित होने वाले सभी लोगों का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने बाजारों के मध्य से दीर्घकालिक आकर्षण में विश्वास करना जारी रखते हैं.

बता दें कि नोकिया की ओर से छंटनी (Nokia Layoff) की घोषणा उसी दिन की गई, जिस दिन कंपनी ने उम्मीद से खराब परिणाम की सूचना दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही में बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 15% गिर गई. क्योंकि व्यापक आर्थिक अनिश्चितता और उच्च ब्याज दरों ने ऑपरेटर खर्च पर दबाव बनाए रखा है.

 

Also Read: OnePlus Open Launch: पहला फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.