Gonda News:  ताबड़तोड़ हत्याओं से दहला मोतीगंज इलाका, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Gonda News:  जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 साल के मासूम की निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव को नदी के किनारे फेंक दिया गया। वहीं एक अन्य घटना में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। एक ही दिन हुई हत्या की दो घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सीओ सदर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रहस्यमय गुमशुदगी की गुत्थी अभी अनसुलझी     

जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के कपिसा गरिबाजोत गांव में एक माह पूर्व हुई महिला की हत्या व उसके पति की रहस्यमय गुमशुदगी की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक 11 साल के मासूम व 20 साल की नवविवाहिता की हत्या कर की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। थाना क्षेत्र के बेलावां अहिरनपुरवा गांव निवासी जगन्नाथ यादव का 11 वर्षीय पुत्र अरूण यादव बृहस्पतिवार की शाम करीब 5 बजे घर से खेलने के लिए निकला था लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की किंतु कहीं पता नहीं चला।

11 वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर नदी किनारे फेंका शव

शुक्रवार की सुबह गांव से करीब चार सौ मीटर दूर स्थित मनोरमा नदी के किनारे झाड़ में सींक निकालने गयी गांव की कुछ महिलाओं ने बालक का शव देखा तो वह डर गयीं और भागकर गांव में पहुंचकर इसकी सूचना दीं। मौके पर अरूण के परिजन भी पहुंचे और बेटे की लाश देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामभवन पासवान, कहोबा चौकी प्रभारी नीरज सिंह के साथ ही सीओ सदर शिल्पा वर्मा डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं।

बालक के मुंह और कानों में मिट्टी भरा था

परिजनों ने बताया कि अरूण 11 भाई-बहनों में सातवें नंबर पर था। वह प्राथमिक विद्यालय बेलावां में कक्षा 5 का छात्र था। बताया जाता है कि बालक के मुंह और कानों में मिट्टी भर दिया गया था। वहीं दूसरी तरफ, मोतीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर परसौरा के मजरा होलिहारपुर में करीब 22 वर्षीय नवविवाहिता नगमा पत्नी सज्जाद अली की हत्या कर शव को घर के ही कमरे में रख दिया गया।

सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने बताया कि सज्जाद ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी आत्महत्या करने जा रही है। जल्दी आ जाओ। जब मायके वाले पहुंचे तो नगमा बिस्तर पर नगमा मृत अवस्था में पायी गयी। घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मायके पक्ष की ओर से मृतका के पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गयी है। इस संबंध में मोतीगंज थानाध्यक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन थाने के सीयूजी नंबर पर घंटी बजती रही और कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया गया।

Also Read : Lucknow: जाली दस्तावेज लगा बना सिपाही, जांच में खुलासा, हुसैनगंज…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.