अब हांगकांग ने MDH और Everest मसालों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, जाने कारण

MDH and Everest Spices News : हांगकांग ने चर्चित भारतीय ब्रांड Everest और MDH के मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन कंपनियों के कई मसालों में एथिलीन ऑक्साइड नामक कीटनाशक मिलने के बाद उसने यह कार्रवाई की है। यह एक कैंसरजनक है, जिसके अधिक सेवन से कैंसर होने का खतरा रहता है।

हांगकांग भारतीय मसालों पर प्रतिबंध लगाने वाला दूसरा देश है। इससे पहले पिछले हफ्ते सिंगापुर ने भी एवरेस्ट के कुछ मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

क्या है मामला?

हांगकांग के खाद्य सुरक्षा केंद्र (CFS) ने 5 अप्रैल को कहा था कि उसकी जांच में MDH समूह के 3 मसालों, मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर, में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड पाया गया है।

इसके अलावा एवरेस्ट समूह के फिश करी मसाला में भी कीटनाशक पाया गया था। CFS ने सिम शा सुई की 3 खुदरा दुकानों से इन मसालों के नमूने लिए थे। जांच में कीटनाशक मिलने के बाद विक्रेताओं को इन मसालों की बिक्री बंद करने का निर्देश दिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.