पेटीएम साउंड बॉक्‍स में अब डेबिट कार्ड से करिये पेमेंट, ऐसे करेगा काम

Sandesh Wahak Digital Desk: देश की अग्रणी भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने सोमवार को कार्ड साउंड बॉक्स लॉन्च किया, वहीं इसके जरिये उपभोक्ता अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार साउंड बॉक्स ‘टैप एंड पे’ के माध्यम से कारोबारी वीज़ा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से पेमेंट ले पाएंगे।

इसके बाबत जानकारी देते हुए पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि आज पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स के साथ हम इसे अगले स्तर पर ले गए हैं। जहाँ हमने पाया है कि व्यापारियों और उपभोक्ताओं को पेटीएम क्यूआर कोड के साथ मोबाइल भुगतान की तरह ही कार्ड स्वीकृति की भी आवश्यकता है।

वहीं कार्ड साउंडबॉक्स के लॉन्च से व्यापारियों की दोनों आवश्यकताओं-मोबाइल भुगतान और कार्ड भुगतान एक साथ करने में काफी मदद मिलेगी, इसके साथ ही एटीएम कार्ड साउंड बॉक्स की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने व्यापारियों की दो समस्याओं का समाधान किया है, जहाँ कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के साथ-साथ सभी भुगतानों के लिए तत्काल ऑडियो अलर्ट प्राप्त करना।

पेटीएम के अनूठे उपकरण के लॉन्च से एनएफसी (नीयर फिल्‍ड कम्‍युनिकेशन) से लैस साउंड बॉक्स या मोबाइल भुगतान के साथ संपर्क रहित डेबिट और क्रेडिट कार्ड भुगतान के संयोजन से व्यापारियों के लिए भुगतान स्वीकृति का विस्तार करके इन-स्टोर भुगतान में बदलाव आएगा। एनपीसीआई ने कहा ऑडियो भुगतान अलर्ट ने भारत में डिजिटल भुगतान को बदल दिया है और कई व्यापारियों को अपने व्यवसाय को निर्बाध रूप से डिजिटल बनाने में सक्षम बनाया है।

Also Read: SBI ने आसान किया यूपीआई, अब इस सुविधा का ले सकेंगे लाभ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.