एक्टर Sunil Grover अब बने नाई, फोटोज हो रही वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: कॉमेडी का अलग फ्लेवर दर्शकों को देने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर की अच्छी फैन फॉलोइंग है, वहीं लोग एक्टर को खूब पसंद करते हैं। जहाँ द कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद भी लोग उन्हें ‘गुत्थी’ कहकर ही बुलाते हैं। बता दें एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ हर छोटी बड़ी अपडेट साझा करते रहे हैं। वहीं एक्टर अब जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं, इस वजह से फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्टर ने एक नया शौक पाल लिया है।

जहाँ एक्टर नाई बन गए हैं। बता दें दुकान में बाल काटते हुए उनकी फोटोज सामने आयी हैं, जहाँ सुनील ग्रोवर ने कुछ ही वक्त पहले एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वो एक छोटी सी नाई की दुकान में खड़े होकर बाल बनाते नजर आ रहे हैं। जहाँ एक शख्स कुर्सी पर बैठा है, जिसके बाद सुनील ग्रोवर काट रहे हैं।

एक्टर इस दौरान सफेद टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने दिख रहे हैं। एक्टर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि संडे बेस्ट होता है, यह वीडियो देखकर लग रहा है कि सुनिल कहीं रूरल एरिया में हैं। दूसरी ओर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, एक्टर ने एक्टिंग नहीं छोड़ी है। वह बस आपको हंसाने के लिए ऐसे वीडियो डालते रहते हैं।

एक्टर को नया वायरल शौक शॉक हुआ है, जिसमें वो फैंस को अलग-अलग चीजें कर दे दिखाते हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी न होगा।

Also Read: इन दमदार चीजों से सजी होगी पुष्पा 2, जानिए यह बड़ा अपडेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.