अब WhatsApp पर मिल सकेगा Blue Tick का लाभ, Meta ने की नई घोषणा

Blue Tick on WhatsApp : Meta के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने भारत में वेरिफिकेशन से जुड़ा नया ऐलान कर दिया है। जुकरबर्ग ने कहा है कि WhatsApp Business यूजर्स को जल्द ही Meta Verified का लाभ मिल सकेगा। इसी के साथ जुकरबर्ग जल्द ही भारत में इस सर्विस को रोलआउट करने जा रहे हैं।

इसका मतलब है कि जल्द ही WhatsApp में भी Instagram और Facebook की तरह ‘Blue Tick’ की सुविधा मिल सकेगी। इस बात की जानकारी मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के एनुअल कन्वर्सशन इंवेंट में साओ पाओलो ब्राजील में दी है कि भारत में भी यह नया बदलाव पेश किया जा रहा है।

बता दें कि भारत के अलावा यह फीचर ब्राजील, इंडोनेशिया और कोलंबिया में भी रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स को Blue Tick खरीदने का ऑप्शन मिलेगा और बदले में वेरिफिकेशन स्टेटस दिया जाएगा।

Meta ने क्रिएटर्स के लिए पिछले साल फरवरी में मेटा वेरिफाइड की घोषणा की थी। इसके बाद पिछले साल यानी सितंबर 2023 में मुंबई में हुए कंपनी के कन्वर्सेशंस कॉन्फ्रेंस में बताया गया था कि मेटा वेरिफाइड सर्विस को Instagram, Facebook और Whatsapp में एक्सपेंड किया जाएगा।

Instagram और Facebook पर तो पहले से ही यह सर्विस यूजर्स को मिल रही है। अब से यह सर्विस Whatsapp यूजर्स को भी मिल सकेगी।

Whatapp के क्रिएटर्स और यूजर्स तय की गई मेंबरशिप फीस का पेमेंट करते हुए वेरिफिकेश ब्लू टिक खरीद सकते हैं। मेटा इस सर्विस को सब्सक्रिप्शन बंडल के रूप में रोलआउट करने जा रहा है।

व्हाट्सऐप पर इस ब्लू टिक से वेरिफाइड अकाउंट की पहचान अलग से हो सकेगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को गवर्नमेंट आईडी के साथ अपनी पहचान वेरिफाई करनी होती है।

 

Also Read : RBI ने FY25 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 7.2% किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.