नरेंद्र मोदी चुने गए एनडीए संसदीय दल के नेता, विपक्ष पर बोला हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : आज संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया, वहीं मोदी ने सभी नेताओं का आभार जताया। दूसरी ओर एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने सभी नेताओं का आभार जताया, जहां उन्होंने कहा कि NDA का नेता चुना जाना मेरा सौभाग्य है।

इसके लिए जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है, एनडीए दलों के बीच मजबूत विश्वास है। ये पल मेंरे लिए भावुक कर देने वाला है, विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी है। NDA संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि सरकार चलाने के लिए बहुमत और देश चलाने के लिए सर्वमत जरूरी है, वहीं एनडीए सबसे सफल गठबंधन है, जहां एनडीए की तीन दशक की यात्रा सफल रही है, एनडीए के दलों के बीच अटूट रिश्ता है।

वहीं नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन गया है, जहां हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण है। देश ने NDA के गुड गर्वनेंस को देखा ही नहीं बल्कि मैं कह सकता हूं कि जीया है, देश ने पहली बार सरकार के काम काज के अनुभव किया है। वहीं मोदी ने कहा कि हम गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे, विकसित भारत का सपना साकार करेंगे। इसके साथ ही सदन में सभी दलों के प्रतिनिधि मेरे लिए बराबर हैं, वहीं सबने मिलकर काम किया है, गठबंधन मजबूत किया है। अपना पराया कुछ नहीं, सबको गले लगाया, इसी का परिणाम है।

Also Read : चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की, बोले- भारत के पास सही वक्त पर सही नेता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.