ओडिशा रेल हादसा : गौतम अडाणी का बड़ा ऐलान, अनाथ हुए बच्चों को देंगे मुफ्त शिक्षा

Sandesh Wahak Digital Desk: अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी ने रविवार को ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताया। इसके साथ ही इस घातक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की।

अडाणी ने एक ट्वीट मे कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना तथा बच्चों को बेहतर कल देना सभी की जिम्मेदारी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।’

गौरतलब है कि ओडिशा में बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए। इस दुर्घटना में कम से कम 275 यात्रियों की मौत हो गई और 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

Also Read : अश्विनी वैष्णव बोले- पता लग गई बालासोर हादसे की वजह, जिम्मेदार लोगों की भी हुई पहचान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.