Onion Price Hike: अब आगे रुला सकते हैं प्याज के दाम, तेजी से हो रही बढ़ोतरी

Onion Price Hike: इन दिनों प्याज धीरे-धीरे महंगी हो रही है, जहाँ एक बार फिर से इसके दाम हमें रुलाएंगे। बता दें महाराष्ट्र में प्याज की कीमतों (Onion Price) में वृद्धि देखी जा रही है, जो अब धीरे-धीरे देश के दूसरे राज्यों में भी दिखने लगी है। बता दें इस साल महाराष्ट्र के अंदर बारिश की कमी देखी गई और अब वहां पर अच्छी क्वालिटी की प्याज नहीं हुई है तो फिर मार्केट में कमी देखी जा रही है।

जिसका असर दूसरे राज्यों पर भी हो रहा है। दूसरी ओर अभी की बात करें तो देश में नवरात्रि है, डिमांड प्याज की ज्यादा है नहीं लेकिन जैसे ही नवरात्र पूरे होंगे, प्याज की डिमांड बढ़ाना तय है। बता दें 21 अक्टूबर को प्याज का एवरेज रेट 2410 रुपए प्रति क्विंटल था, जो कल 3301 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।

जब थोक बाजार में प्याज की कीमतें (Onion Price) बढ़ रही हैं तो फिर रिटेल में भी संभावना है कि इसके रेट्स बढ़ जाएं। मंथली प्राइस ट्रेंड की बात करें तो दिल्ली में 5 से 6 फीसदी थोक प्याज के दामों में इजाफा हुआ है, जहां यह महाराष्ट्र में 15 फीसदी का है।

दूसरी ओर नवरात्र के बाद मार्केट में प्याज की सप्लाई होगी नहीं तो फिर रेट में और ज्यादा इजाफा हो सकता है, इसके लिए सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है। सरकार ने रिजर्व के लिए अपने पास प्याज की भरपूर मात्रा रखी है, जिसके बाद कमी होने पर सप्लाई की जा सके और बढ़ते हुए दामों को कुछ हद तक थमा जा सके।

Also Read: Gold Silver Price Today: महाअष्टमी के दिन सोने-चांदी के दामों में तेजी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.