India Relief to Palestine: फिलिस्तीन को भारत ने भेजी 32 टन आपदा राहत सामग्री

India Relief to Palestine: भारत (India) ने रविवार को फिलिस्तीन (Palestine) के लोगों के लिए करीब साढ़े छह टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का सी-17 परिवहन विमान राहत सामग्री (Relief Material) लेकर मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी है.

अरिंदम बागची का ट्वीट (India Relief to Palestine)

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से अरिंदम बागची ने आपदा राहत सामग्री की फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजी है. फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग साढ़े छह टन चिकित्सा सहायता तथा 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ सी-17 मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ. सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता संबंधी सामान, जल शुद्धिकरण के लिए टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.’

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से गाजा के एक अस्पताल में नागरिकों की मौत पर संवेदना व्यक्त करने एवं इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही सैद्धांतिक स्थिति को दोहराने के तीन दिन बाद भारत ने यह सहायता भेजी है.

 

Also Read: Gaza Hospital Attack: पीएम मोदी ने जताया दुःख, बोले- गुनहगारों को बख्‍शा नहीं जाए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.