लखनऊ में बदला स्कूलों के खुलने का समय, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: गर्मी के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रशासन अलर्ट पर है। जिसको लेकर यूपी के स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत कक्षा 8 तक के बच्चों को कुछ राहत मिलेगी।

दरअसल, गर्मी के कारण तापमान में रोज हो रही बढ़ोतरी और हवा में बढ़ते लू को देखते हुए प्रशासन ने ये बड़ा फैसला लिया है। पहले स्कूलों के संचालन का समय सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक हुआ करता था। मगर अब नए निर्देश सभी जिलों के अधिकारियों को भेज दिए गए हैं।

राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश जारी करते हुए लखनऊ में विद्यालयों के समय में बड़ा  बदलाव किया गया है। अब राजधानी लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक विद्यालयों के संचालन का समय परिवर्तित कर प्रातः 7.30 बजे से अपराह्न 1.00 तक सीमित कर दिया गया है।

निर्देश में इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा गया है कि कि लखनऊ में दोपहर के बढ़ते तापमान को मध्यनजर रखते हुए विद्यार्थियों के हित में सभी बोर्ड के विद्यालयों हेतु कक्षा-12 तक के समस्त सरकारी / गैर सरकारी/प्राइवेट विद्यालयों का समय परिवर्तित करते हुए 25 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से अधिकतम अपरान्ह 1:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है।

Also Read: Lucknow News: चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, शार्ट सर्किट से घटना की आशंका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.