Israel Palestine War: इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू होगा Operation Ajay

Operation Ajay: इजराइल और फिलिस्तान के बीच छिड़े युद्ध (Israel Palestine War) के दौरान इजराइल में फंसे भारतीयों (Indians stranded in Israel) को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने जुगत लगानी शुरू कर दी है. इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने ‘ऑपरेशन अजय’ (Operation Ajay) शुरू करने की घोषणा की है. श्रीलंका के दौरे पर गए एस जयशंकर ने बुधवार की रात किये ट्वीट में ऑपरेशन अजय शुरू करने का ऐलान किया.

एस जयशंकर का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर किये पोस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा कि ‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च कर रहे हैं. विशेष चार्टर उड़ानें और दूसरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.’

बता दें कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजराइली शहरों पर किए गए हमलों से वहां तनाव पैदा हो गया है. जिसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इच्छुक नागरिकों को स्वदेश लाने की घोषणा की है. वहीं,  इस घोषणा के तुरंत बाद इजराइल में भारतीय दूतावास ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को विशेष उड़ान के लिए रजिस्टर भारतीय नागरिकों की पहली लिस्ट ई-मेल कर दी है. अनुमान के मुताबिक इस समय करीब 18 हजार भारतीय इजराइल में रह रहे हैं.

 

Also Read: Israel Palestine War: सपा सांसद ने किया फिलिस्तीन का समर्थन, इजरायल को सपोर्ट करने पर PM मोदी पर साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.