अध्यादेश के मुद्दे पर एकजुट हो रहा विपक्ष, सीएम केजरीवाल को मिला कांग्रेस का साथ

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव से पहले पूरा विपक्ष सत्तारुढ़ बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। ऐसे में संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस का साथ मिल गया है।

दरअसल दिल्ली में नौकरशाहों पर नियंत्रण को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार को समर्थन दिया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज बेंगलुरू में विपक्षी नेताओं की मीटिंग से पहले इसका ऐलान कर दिया। आम आदमी पार्टी के संयजोक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खड़गे के इस ऐलान पर उन्हें शुक्रिया अदा किया है। दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली के लोगों के साथ खड़े होने के लिए खड़गे जी का धन्यवाद। यह अध्यादेश भारत विरोधी और राष्ट्र विरोधी है और इसका डटकर मुकाबला किया जाना चाहिए।

संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर करेंगे काम – खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर कहा कि यह केवल एक व्यक्ति के बारे में नहीं है। यदि देश के लोकतंत्र और संविधान को झटका लगता है, तो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम एकजुट होकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करें। कोई भी व्यक्ति देश से बड़ा नहीं है।

इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल यानी 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की हो रही बैठक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है कि राज्यसभा में मोदीजी ने कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला भारी हूं। अगर वो सभी विपक्षियों पर भारी हैं तो वो कल एनडीए में शामिल 30 दलों की मीटिंग क्यों बुला रहे हैं। उन्हें उन 30 पार्टियों के नाम बताने चाहिए। प्रधानमंत्री हमारी बैठक से घबराए हुए हैं।

Also Read : तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के खिलाफ ईडी की छापेमारी, खड़गे बोले- ‘विपक्ष को…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.