राजस्थान हाईकोर्ट में वैकेंसी, ग्रेजुएट उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

वहीं इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर 2 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। ठीक इसके बाद 25 अगस्त से 10 सितंबर के बीच भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इसमें सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।

यह चाहिए योग्यता

बता दें भर्ती प्रक्रिया में अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का नॉलेज भी होना चाहिए।

यह मिलेगी सैलरी

भर्ती प्रकिया में सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 33 हजार 800 रुपए से लेकर एक लाख 6 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन टाइम में उम्मीदवार को मात्र 23 हजार 700 रुपए ही सैलरी मिलेगी।

इतनी है आयु सीमा

राजस्थान हाईकोर्ट में निकली भर्ती में उम्मीदवार की आयु सीमा में 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों से संबंध रखने वाले उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवार की आयु की गणना 01 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

आवेदन फीस

राजस्थान हाईकोर्ट में निकली भर्ती में सामान्य श्रेणी और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों से 700 रुपए फीस वसूली जाएगी। वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से 550 रुपए फीस ली जाएगी। जबकि SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों से 450 रुपए फीस ली जाएगी।

Also Read: BHU UG Admission 2023: बीएचयू में एडमिशन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.