सिर्फ कुर्सी के लिए एकजुट हो रहा विपक्ष- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Sandesh Wahak Digital Desk: पटना में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हुई विपक्षी दलों की महाबैठक पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निशाना साधा है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीजेपी देश के लिए लड़ाई लड़ रही है, जबकि विपक्षी दल कुर्सी के लिए एकजुट हो रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी में बीजेपी सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, यहां से विपक्ष का सफाया हो जाएगा।
पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की महाबैठक हुई थी, जिसमें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत 15 दलों के बड़े नेता शामिल हुए थे।

इस बैठक में सभी दलों ने बीजेपी के खिलाफ एक एकजुट होकर चुनाव में आगे बढऩे की बात कही है। विरोधी दलों का कहना है कि बीजेपी तानाशाही कर रही है। ये सभी दल बीजेपी के खिलाफ देशहित में एकसाथ आ रहे हैं। जिसे लेकर डिप्टी ब्रजेश पाठक ने दावा किया, उत्तर प्रदेश में भाजपा पूरी 80 सीटे जीतेगी, विपक्ष यहां पूरी तरह से साफ है। विपक्षी एकता कभी नहीं होगी क्योंकि ये कुर्सी के लिए एकत्रित हुए हैं, जबकि भाजपा देश के लिए लड़ रही है।

केशव प्रसाद मौर्य ने भी कसा तंज

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ये विपक्षी दलों की बैठक को सांप और नेवले के एक साथ आने की बात कहकर मजाक उड़ाया था। केशव मौर्य ने कहा, सांप और नेवला जैसे संग नहीं रह सकते, केर-बेर का संग नहीं हो सकता। उसी प्रकार अवसरवादी दल एक नहीं हो सकते। इनमें अधिकांश का उदय कांग्रेस विरोध से हुआ है।

मौर्य ने कहा कि जिनका परिवार तंत्र ही लोकतंत्र था, जिनके परिवार की राजनीति खतरे में है। जिनके भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है, ऐसे सभी मुद्दाविहीन विपक्षी दलों के नेता आज पटना में बैठक में सम्मिलित हुए।

Also Read: सीएम योगी ने मथुरा को दी 208 करोड़ की सौगात, 80 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.