Adani Case : जेपीसी गठन को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, बैठक स्थगित

नई दिल्ली : अडाणी समूह (Adani Group) से जुड़े मुद्दों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के गठन की मांग को लेकर राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। जिसकी वजह से उच्च सदन की बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद की स्थगित कर दी गई।

हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया।

बैठक शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhanakhr) ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। इस बीच विपक्षी सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी (joint parliamentary committee)  गठित करने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

सभापति ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत नोटिस मिले हैं। इसी बीच, विपक्ष के कुछ सदस्य आसन के निकट आकर नारेबाजी करने लगे।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संजय सिंह (Sanjay Singh) ने हंगामे के बीच अडाणी मुद्दे पर जेपीसी गठित करने की मांग की। सभापति ने उन्हें अपनी सीट पर लौटने को कहा लेकिन जब ऐसा ना हुआ तो उन्होंने उनपर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

हंगामा ने थमते देख सभापति ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब चार मिनट के भीतर ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।

Also Read :- Ayodhya: हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास ने Rahul Gandhi को दिया ये ऑफर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.