अमेरिका में भारतीय छात्रा की मौत पर लोगों में आक्रोश, जांच के दिए गए आदेश

Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका में भारतीय छात्रा की मौत के मामले में भारी आक्रोश फैल गया है, वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने भारत सरकार को सिएटल में एक पुलिस गश्ती कार की चपेट में आने से भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत के मामले में बड़ा आश्वासन दिया है।

दूसरी ओर बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि इस मामले में त्वरित जांच की जाएगी और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। दअमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इस मुद्दे को वाशिंगटन में आला स्तर पर जोरदार तरीके से उठाया था कंडुला की हत्या और वाशिंगटन राज्य में सिएटल में पुलिस अधिकारी के अत्यधिक असंवेदनशील रवैये पर त्वरित कार्रवाई की मांग के बाद अमेरिकी सरकार हरकत में आई।

बता दें कांडुला की जनवरी में उस समय मौत हो गई थी, जब अधिकारी केविन डेव के एक पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। इसके साथ ही घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रास्ते में 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। पुलिस वाहन की टक्कर में भारतवंशी 23 वर्षीय युवती जाहन्वी कंडुला की मौत हो गई थी और उसकी मौत पर पुलिकर्मी डेनियल आडरर के हंसने और मजाक उड़ाने का वीडियो सामने आया है।

यह वीडियो अधिकारी के बाडी कैम में रिकॉर्ड हो गया था। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी को हंसते और मजाक करते हुए वीडियो के सामने आने के बाद सिएटल पुलिस यूनियन नेताओं के खिलाफ जांच शुरू की गई है।

Also Read: चीन में हुआ भीषण हादसा, कंस्ट्रक्शन के दौरान गिरी क्रेन, कई मजदूरों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.