Ayodhya News: तेज रफ्तार डीसीएम ने PAC वाहन को मारी टक्कर, 4 जवान गंभीर रूप से घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अयोध्या के रुदौली में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 पर स्थित रौजागांव ओवरब्रिज पर पीएसी के वाहन को एक तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में पीएसी के प्रभारी समेत चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल जवानों को सीएचसी खैरनपुर में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान रेफर किया गया है.

घायल जवानों में एक को सिर में चोट लगी है, बाकी को शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी हैं. डॉक्टरों के अनुसार, गहन परीक्षण किया जा रहा है. प्रथमदृष्ट्या हालत खतरे से बाहर लग रही है.

बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर से एक 10 बटालियन की कंपनी रमाबाई अंबेडकर मैदान में ड्यूटी पर जा रही थी. रास्ते में रौजागांव ओवर ब्रिज पर उनकी बोलोरो कैंप वाहन संख्या यूपी- 41जी 4163 का पिछला दाहिना पहिया पंचर हो गया, जिसको ठीक करने के लिए स्टेफनी लगा रहे थे. इनके पीछे पीएसी का एक वाहन संख्या यूपी-41जी 0493 खड़ा था. इसमें फैजाबाद से लखनऊ की तरफ जा रहे डीसीएम संख्या यूपी-15 डीटी 0304 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.

इस हादसे में पीएसी वाहन के पीछे बैठे कांस्टेबल विकास शर्मा, स्वीपर रमापति प्रभारी विनोद कुमार सिंह और पीसी सीरीज बाज बहादुर खान गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी जवान कैंपर और डीसीएम के मध्य खड़े होकर बोलोरो कैंपर की स्टेफनी चेंज कर रहे थे.

उधर, चौकी प्रभारी भेलसर ने बताया डीसीएम की तेज टक्कर से ये सभी जवान दो वाहनों के बीच दब गए. चारों घायल पीएसी के जवानों को एम्बुलेंस द्वारा सीएससी अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया रेफर किया है.

 

Also Read: कानपुर: बिधनू में बड़ा सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 9 गंभीर रूप से घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.