ओवैसी ने कांग्रेस पर बोला हमला, बोले- शेरवानी-टोपी वालों से नफरत करते हो

Sandesh Wahak Digital Desk : अगर तुम कपड़ों को निशाना बना रहे हो, तो तुम नफरत करते हो शेरवानी और टोपी पहनने वालों से, वहीं जो लोग सिर पर टोपी और चेहरे पर दाड़ी रखते हैं, कांग्रेस का सदर उनसे नफरत करता है। वहीं यह बयान दिया है ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने, जहां उन्होंने यह बात हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कही, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

बता दें हैदराबाद में आयोजित एक चुनावी सभा में ओवैसी हमेशा की तरह अक्रामक नजर आए, जहां इस दैरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला करते हुए कहा कि उनका नाम बदलकर आरएसएस अन्ना कर देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जिसके सिर पर टोपी और चेहरे पर दाड़ी होगी, जो कुर्ता पजामा और शेरवानी पहनता है, वो आरएसएस अन्ना को जवाब देगा।

वहीं उन्होंने कहा कि लोग जवाव देंगे कि जो कपड़ों पर हमला करता है वह यकीनन आरएसएस और संघी मानसिकता वाला है, जो हिंदुत्व को ऐजेंडे को लेकर आगे बढ़ रहा है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं होता वो टोपी, दाड़ी और कपडों की बात करते हैं।

वहीं उसके बाद हमले किए जाते हैं, जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदर नफरत की राजनीति कर रहे हैं। इनके बयानों से इनकी नफरत साफ दिखाई दे रही है, जिसका जवाब उन्हें जनता देगी। इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि खरगे का ताल्लुक आरएसएस से था, है और रहेगा।

Also Read: MP Elections: आज फूलबाग मैदान में सीएम योगी की चुनावी जनसभा, बीजेपी प्रत्याशी के लिए करेंगे वोट की अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.